दरभंगा सहित 15 जिलों में बढ़ा बाढ़ का ख़तरा,कमला बागमती सहित अनेक नदियां उफान पर
बता दें कि दिन - रात बारिश के चलते कोसी,कमला,बागमती सहित अनेक नदियों का जल स्तर उफ़ान पर हैं. ऐसे में दरभंगा जिले में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भरना शुरू हो चुका है. बाढ़ के बढ़ते खतरों के बीच दरभंगा के डीएम त्याग राजन ने तट बंध का निरीक्षण किया. उन्होंने जिला वासियों को बाढ़ से सतर्क रहने को कहा है.
जिलें के करीब 80% आबादी नदियों के अगल बगल ही रहते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा बाढ़ का खतरा उन्हीं लोगों को हैं. दरभंगा में बाढ़ धीरे धीरे दस्तक देने लगा हैं. बता दें कि कुशेश्वरस्थान में तो पानी आ भी चुकी हैं हालांकि बाढ़ केवल निचले इलाकों में ही पहुंची है.
पिछले बार बाढ़ के दंश झेल चुके तारडिह के ग्रामीण काफ़ी परेशान और चिंतित हैं. तारडीह प्रखंड के सीओ अशोक कुमार यादव ने ग्रामीणों को अलर्ट किया और जो लोग बाढ़ से प्रभावित होकर पलायन करेंगे उन लोगो को खाने पीने की चीजों को मुहैया कराई जाने की बात कही है साथ ही उन्हें सुरक्षित जगहों पर लाया जाएगा.जिसके लिए मोटर बोट पहले से इंतजाम कर लिए गए हैं.
No comments
कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग न करे