क्वारंटाइन सेंटरों से जाते समय प्रवासी मजदूरों को बिहार सरकार बांट रही है कंडोम के पैकेट
बिहार में प्रवासी मजदूरों को 14 दिन बीतने के बाद वापस जाते समय बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग कंडोम के 2 पैकेट दे रही हैं.
स्वास्थ विभाग की मानें तो इस से जनसंख्या नियंत्रित करने में कुछ मदद मिलेगी. इसके अलावा जिन लोगों को कुरांटाइन सेंटर में कंडोम के पैकेट नहीं मिले उन्हें डोर टू डोर स्क्रीनिंग के तहत आशा दीदी घर घर जाके परिवार नियोजन किट बांट रही हैं.
अधिकारियों के मुताबिक करीब 28 से 29 लाख प्रवासी मजदूर बिहार लौटें हैं. जिनमें से अधिकांश को बिहार के अलग अलग कुरांटीन सेंटरों में रखा गया है .
तकरीबन 9 लाख प्रवासी मजदूरों ने 14 दिन की कुरांटीन अवधि पूरी कर ली है. अब सरकार उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी है. लेकिन जो प्रवासी मजदूर घर जा रही उन्हें घर से बाहर जाने की छूट नहीं होंगी. ऐसे में जनसंख्या वृद्धि की संभावना काफी ज्यादा है. इसी सब को ध्यान में रखते हुए घर जाते वक़्त प्रवासी मजदूरों की काउंसलिंग की जा रही है और उन्हें गर्भ धारण रोकने के लिए साधन जैसे माला डी,कंडोम इत्यादि दिए जा रहे हैं.
No comments
कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग न करे