दरभंगा : पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन के साथ बिहार संपर्क दरभंगा के पटरियों पर दौड़ी
दरभंगा जंक्शन से सुबह 8 बजे के करीब नई दिल्ली के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. बता दें कि लंबे इंतजार के बाद दरभंगा जंक्शन के पटरियों पर इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया.
मिथिला वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सोमवार को दरभंगा से पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन की शुरुवात देखने से वहां उपस्थित यात्रीगण और चालक दल काफी उत्साहित थें.
बता दें कि मिथिला वासियों की मांग 1966 से ही इलेक्ट्रिक ट्रेन की थी जो आख़िरकार सोमवार दिनांक 1जून 2020 को पूरा हुआ.वर्ष 2014 -2015 के रेल बजट में समस्तीपुर - दरभंगा - जयनगर रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन परिचालन की बात कही गई थी. जिसके बाद से ही लोग इलेक्ट्रिक इंजन की आश में लग गए.
304 करोड़ की लागत वाले इलेक्ट्रिक ट्रेन की इस विशेष परियोजना में सालों लग गए. लेकिन अब लोगों की आश पूरी हुए उनकी मेहनत रंग लाई और दरभंगा जंक्शन पर इलेक्ट्रिक इंजन पहली बार दौड़ गई. अब लोगों को गंतव्य स्थान तक जाने में टाइम की बचत तो होंगी ही साथ ही हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा.
No comments
कमेंट में गलत शब्दों का प्रयोग न करे